शहरी स्वच्छता के सहयात्रियों हेतु क्षमतावर्धन कार्यशाला इन्दौर (संभाग) का शुभारंभ महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं एमआयसी सदस्य श्री अश्विनी शुक्ल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस अवसर पर ‘’स्वच्छता की पाठशाला’’ में इंदौर संभाग के नगरीय निकाय शामिल हुए। इसके साथ ही शहरी स्वच्छता के सहयात्रियों हेतु क्षमतावर्धन कार्यशाला इन्दौर (संभाग) में लगी प्रदर्शनी का गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा अवलोकन किया गया।
Add Comment