नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) के अवसर यशवंत सागर एवं सिरपुर तालाब पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आज सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर पर स्कूली बच्चों के साथ वेटलैंड डे मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने निबंध लेखन, स्लोगन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सभी को “वेटलैंड मित्र “ होने की शपथ दिलायी गई आयोजन में एमआयसी सदस्य श्री अभिषेक बबलू शर्मा एवं श्री अश्विन शुक्ल, विभागीय अधिकारी एवं समाजसेवी शामिल हुए।
Add Comment