आयोजन इंदौर के अभयप्रशाल, बास्केटबॉल, टेनिस क्लब में 30 जनवरी से 11 फरवरी किया जा रहा है। 13 दिन के इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन को नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा पूर्णतः जीरो वेस्ट आयोजन बनाया जा रहा है। यहां पर परिसर में मिनी मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है। 10-12 रेग पिकर्स सूखे कचरे के रूप में आने गत्ता, पेपर, कपड़े, प्लास्टिक, सहित 10 तरह के सूखे कचरे को अलग करेंगे। इसके बाद सीधे इसे राजकुमार पूल के नीचे बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी पर भेजा जाएगा। जिस तरह शहर में नगर निगम घरों से 6 तरह से कचरा अलग अलग लेता है, उसी तर्ज पर आयोजन स्थल पर भी सभी कचरे को 6 प्रकार से डालने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मोबाइल कम्पोस्टिंग वाहन के माध्यम से यहां पर गीले कचरे से खाद तैयार जी रही है। खेल प्रतियोगिता आयोजन स्थल वार्ड 47 में हो रही है यह वार्ड पहले से ही जीरो वेस्ट वार्ड है। अब यह आयोजन भी इसी तर्ज पर जीरो वेस्ट आयोजन बनाया गया है। जीरो वेस्ट में उपयोग होने वाली ब्रांडिंग में कपड़े का उपयोग किया गया है। जो की बाद में कपड़े के थैले बनाने में उपयोग किए जायेंगे।
Add Comment