शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के साथ ही शहर के नागरिकों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य शहर के समस्त वार्डों में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड 33 बापट हॉस्पिटल के पीछे परशुराम वाटिका उद्यान परिसर में योग किया गया। योग का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित श्री राकेश चौधरी के द्वारा दिया गया। इसके साथ ही महापौर एवं विधायक द्वारा वार्ड 33 बापट हॉस्पिटल के पीछे परशुराम वाटिका उद्यान परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौड़, श्री अश्विनी शुक्ल, पार्षद श्री मनोज मिश्रा, विजेंद्र परिहार, श्री संजय मिश्रा, श्रीमती नीता शुक्ला, श्री संतोष मोरे, जयेश व्यास एवं अन्य क्षेत्र के रहवासी संघ, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Add Comment