ज़ोन क्रमांक 9 स्थित वार्ड 47 आत्मनिर्भर (जीरो वेस्ट वार्ड) है, इस वार्ड में गीले कचरे से खाद बनाया जाता है, एवं सूखे कचरे को पुन: उपयोग में लाया जाता है। इसी क्रम में वार्ड 47 के रहवासी संघों एवं कालोनियों के प्रतिनिधियों के साथ राजकुमार ब्रिज स्थित गुडविल सेंटर पर स्वच्छता संवाद आयोजित किया गया तथा उन्हें 3आर गतिविधियों की जानकारी देते हुए गीले एवं सूखे कचरे की प्रोसेसिंग के बारे में बताया गया।
Add Comment