नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा चलाए जा रहे “नो थू-थू अभियान” में अभियान में CSR के रूप में सहयोग करते हुए इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट (IWM) द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मलेन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सेवाएं दे रहे टैक्सी चालकों को ‘स्पिट कप’ का वितरण किया गया। इस स्पिट कप में थूका हुआ कोई भी पदार्थ कुछ ही पलों में जेली में परिवर्तित हो जाता है।
Add Comment