प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे हमारे विशिष्ट मेहमानों तथा भावी पीढ़ी को योगी-महर्षियों के द्वारा प्रदत्त महान योग के महत्व से परिचित कराने हेतु योगमित्र अभियान के अंतर्गत योगसत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नन्हें-नन्हें योगमित्रों ने अपनी योग कलाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर पधारे हमारे मेहमानों के साथ योगाभ्यास किया तथा मेहमानों ने अपने-अपने देशों में जाकर भी योगाभ्यास को जारी रखने तथा इसके महत्व से सभी को परिचित कराने की बात कही।
Add Comment