प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे गुयाना के प्रतिनिधिमंडल मैं श्री अन्नान प्रसाद मंत्री, श्री स्टीवन जैकब्स, श्री कोमल सिंह, श्री कलेश पुरन, श्री किशन पूरन द्वारा इंदौर के स्वच्छता मॉडल तथा देवगुराडिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थित सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री जैन व अधीक्षण यंत्री श्री शर्मा द्वारा गुयाना के प्रतिनिधिमंडल को इंदौर के स्वच्छता मॉडल तथा ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन में विभिन्न प्रसंस्करण ईकाईयों के संबंध में प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस पश्चात देवगुराडिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थित 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी नेफ्ररा प्लांट, वेस्ट बायोरेमिडेशन साईट तथा स्वच्छता परी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से प्लांट व कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई।
Add Comment