देश की स्वतंत्रता के अमृत काल में मानो हमारे इंदौर में अमृत बरस रहा हो। विश्व भर से हमारे अतिथि पधारे हुए हैं। इंदौर भी अपने अतिथियों का अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप स्वागत और सत्कार कर रहा है । इंदौर में अद्भुत उमंग और उत्साह का वातावरण है। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए कल इंदौर में ग्लोबल गार्डन बनाया है। 66 देशों के प्रवासी भाइयों व बहनों ने इंदौर की जनता के साथ पेड़ लगाने का काम किया है…मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
.
Add Comment