17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का इंदौर के लिए उदबोधन……

17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का इंदौर के लिए उदबोधन……

लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूँ कि इंदौर एक दौर है। यह वो दौर है जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर ने स्वच्छता में देश में अलग पहचान स्थापित की। अपना इंदौर देश ही नहीं दुनिया में लाजवाब है। इंदौरी नमकीन का स्वाद, पोहा, जलेबी, साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी। जिसने इसे चखा उसने मुड़कर दूसरा नहीं देखा। इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की भी राजधानी है। छप्पन और सराफा प्रसिद्ध है। अपनी असाधारण प्रतिभा से अपने-अपने क्षेत्र में सफल हमारे अप्रवासी भारतीय भाई-बहन आज अपनी माटी को नमन करने यहां एकत्र हुए हैं, इंदौर की उस पवित्र धरती पर, जिसे देश का हृदय स्थल कहा जाता है: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this