महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा देश के सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर इंदौर को यातायात प्रबंधन में भी अव्वल बनाने के उददेश्य से शहर के सुचारू यातायात प्रबंधन हेतु सडक चौडीकरण व चौराहो के लैेफ्ट टर्न चौडीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर के अर्थक प्रयास से शहर में बढ रहे यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए, एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, इंदौर के सहयोग से मात्र 2 दिन में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पीछे सिक्का स्कुल के पास चौराहे पर रूपये 4 लाख की लागत से निर्मित स्वचलित ट्रैफिक मित्र रोबोट के कार्य का क्रियान्वयन करते हुए, आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वचलित ट्रैफिक मित्र रोबोट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री राकेश जैन, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री अभिषेक शर्मा, श्री अश्विनी शुक्ल, अधीक्षण यंत्री श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, इंदौर के श्री युवीसी चन्द्रावत, श्री प्रताप नायर व इंस्टीटयुट के विद्यार्थी व अन्य उपस्थित थे।
Add Comment