आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत एअरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल व शहर के विभिन्न स्थानो पर किये जा रहे नगर सौन्दर्यीकरण कार्यो की ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के तहत ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित समारोह स्थल के साथ ही एअरपोर्ट से बापट चौराहा, एबी रोड, रिंग रोड व शहर के विभिन्न स्थानो पर किये जा रहे नगर सौन्दर्यीकरण कार्यो के साथ ही जनकार्य विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन विभाग व अन्य विभागो के माध्यम से किये गये सौन्दर्यीकरण कार्यो की समीक्षा की गई। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा एअरपोर्ट रोड, एअरपोर्ट के सामने, एमआर 10 चौराहा, बापट चौराहा, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर क्षेत्र, सयाजी के सामने, विजय नगर चौराहा, रिंग रोड चौराहा व शहर के प्रमुख चौराहो व क्षेत्रो में किये गये नगर सौन्दर्यीकरण कार्य, सिविल कार्य के तहत पेव्हर ब्लॉक लगाना, फुटपाथो का संधारण, मुख्य मार्ग व सर्विस रोड संधारण, उद्यान विभाग के माध्यम से ग्रीन बेल्ट, डिवाईडर, चौराहो व रोटरी के आस-पास आकर्षक पौधारोपण के साथ ही ग्लोबल गार्डन में आवश्यक संधारण आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए, शेष रहे कार्यो को फायनल टच देने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो, चौराहो, सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट, ऐतिहासिक ईमारतो जैसे की राजबाडा, गांधी हॉल, गोपाल मंदिर, बोलिया सरकार छत्री, कृष्णपुरा छत्री व अन्य ईमारतो पर कि गई आकर्षक विद्युत सज्जा के संबंध में भी समीक्षा करते हुए, शहर के सडक किनारे वृक्षो व फुटपाथ पर आकर्षक विद्युत सज्जा के संबंध में भी जानकारी लेते हुए, कार्य को फायनल टच देने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा करते हुए, शहर के प्रमुख बाजारो जैसे की 56 दुकान, सराफा, राजबाडा, ग्लोबल गार्डन व समारोह स्थल के आस-पास तथा शहरभर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए, सफाई व्यवस्था हेतु समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा टैचिंग ग्राउण्ड स्थित बायोगैस सीएनजी प्लांट में प्रवासी अतिथियों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए, आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने व अधिकारियो की डयूटी लगाने के भी निर्देश दिये गये।
Add Comment