आयुक्त के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 10 के अंतर्गत जमजमपुरा चौराहा से दरगाह चौराहे तक रोडी चौडीकरण में बाधक तथा सडक किनारे व फुटपाथ पर अवैध निर्माण कर यातयात को प्रभावित करने वालो के विरूद्ध निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 4 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल कार्यवाही करते हुए, 28 पक्की गुमटिया, 100 से अधिक अवैध शेड निर्माण तथा 150 से अधिक अवैध ओटले को रिमूव्हल करने की कार्यवाही दिनांक 03 जनवरी 2023 को, की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकेश बिरथरिया, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व बडी संख्या में रिमूव्हल स्टॉफ उपस्थित थे। विदित हो कि रिंग रोड खजराना चौराहे तथा दरगाह चौराहे से श्री गणेश खजराना मंदिर की ओर आने वाले मार्ग पर सडक किनारे अवैध निर्माण होने से लगातार यातायात प्रभावित रहता था, साथ ही उक्त मार्गो पर जाम की स्थित बनी रहती थी, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा आज रोड चौडीकरण में बाधक तथा फुटपाथ पर अवैध निर्माण कर यातायात को प्रभावित करने वालो के विरूद्ध रिमूव्हल कार्यवाही की गई।
Add Comment