महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार दिनांक 02 जनवरी 2023 को स्वच्छ इंदौर स्वच्छ इंदौर को दृष्टिगत रखते हुए, निगम प्रांगण मे महापौर स्वास्थ्य मित्र अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल व राजस्व प्रभारी श्री निरंजनसिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री भरत पारीख, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, दशमेश फार्मासूटिकल, श्री सामर्थ्य ज्ञान सेवा समिति, जाग्रत युवा संगठन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जिला आयुष विभाग, अष्टांग आयुवेदिक महाविद्यालय, आईडियल क्योर होम्योपेथ्कि एसोसिएशन के पदाधिकारी मनीष बिसानी, रॉबिन मोदी, पुनीत रामचंदानी, विकास तिवारी, चेतन सिंह, डॉ. बालाराम गुप्ता, संदीप पोरवाल, प्रियंक अग्रवाल, अमित दीक्षित, बडी संख्या में हितग्राहीगण व अन्य उपस्थित थे।महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, दशमेश फार्मासूटिकल, श्री सामर्थ्य ज्ञान सेवा समिति, जाग्रत युवा संगठन के सहयोग के सहयोग से निगम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नगर पालिक निगम मुख्यालय किया गया। इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जिला आयुष विभाग, अष्टांग आयुवेदिक महाविद्यालय, आईडियल क्योर होम्योपेथ्कि एसोसिएशन के स्टाफ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपनी सेवाऐं दी गई। जिसके तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आने वालो का प्रथमतः पंजीयन किया गया तथा पंजीयन उपरांत विभिन्न परीक्षण किये जाकर परामर्श भी दिया गया।महापौर स्वास्थ्य मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हृदय रोग विभाग ,सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल(एम जी एम चिकित्सा महाविद्यालय) के माध्यम से हृदय, मधुमेह (डायबिटीज), वजन एवं ब्लड प्रेशर का निशुल्क परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर ऑय (एम जी एम चिकित्सा महाविद्यालय) के माध्यम से निःशुल्क नैत्र परीक्षण उपरांत रोगी चिकित्सालय से विशेष छूट के लाभ पर चिकित्सा दी गई। शिविर में अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय इंदौर (म. प्र.) के सहयोग से आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा परीक्षण किया एवम कोरोना रोधी काढ़े का वितरण किया गया। आइडियल क्योर होमियोपैथिक एसोसिएशन समिति इंदौर (म. प्र.) के होम्योपैथी चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, शिविर स्थल पर रक्त समूह परीक्षण की व्यवस्था की गई।
Add Comment