महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु नो थू-थू अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौराहो व स्थानो पर डिवाईडर या यहां-वहां थूकने व पीक करने वालो के विरूद्ध रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ,अधीक्षण यंत्री दिलीप सिंह चौहान, जोनल अधिकारी एवं अन्य द्वारा झोन क्रमांक 10 के निरीक्षण के दौरान खजराना चौराहे पर डिवाईडर पर पीक करने पर शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से नो थू-थू तथा रोको-टोको अभियान के तहत झोन नियंत्रकर्ता अधिकारी राकेश सराफ व सीएसआई राजकुमार यादव को स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। इस पर सीएसआई द्वारा संबंधित नागरिक के विरूद्ध रूपये 500 की चालानी कार्यवाही की गई।
Add Comment