आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत विभिन्न क्षेत्रो में किये जा रहे विकास कार्यो व सौन्दर्यीकरण कार्यो के साथ ही सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री अशोक राठौर, दिलीपसिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।आयुक्त द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत खजराना रोड, खजराना मंदिर के आस-पास, एबी रोड, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस-पास, बापट चौराहा, एअरपोर्ट क्षेत्र व अन्य क्षेत्रो में किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य तथा सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा समारोह स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से एअरपोर्ट तक पहुंच मार्ग, बापट चौराहा व एबी रोड के डिवाईडर, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ पर पेव्हर ब्लॉक लगाने व सडक किनारे किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण करते हुए, समस्त कार्यो को फायनल टच देते हुए, आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
Add Comment