शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के साथ ही शहर के नागरिकों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य से शहर के समस्त वार्डों में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड 59 हरसिद्धि श्री अटल बिहारी वाजपई उद्यान परिसर में योग किया गया। योग का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित श्री राकेश चौधरी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महापौर एवं संगठन महामंत्री श्री हितानंद द्वारा वार्ड 59 हरसिद्धि श्री अटल बिहारी वाजपई उद्यान परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री श्री हितानंद, महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विनी शुक्ला, पार्षद सुश्री रूपाली पेढारकर, श्रीमती भावना सुंदर जोशी, योग के लिए आए यूएसए की परमानंद इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी, रहवासी संघ, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Add Comment