सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया द्वारा महापौर सभाकक्ष में समिति के सदस्यों के साथ मिडिया प्रबंधन समिति के कार्यो की समीक्षा की गई। सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत मध्य प्रदेश के साथ समन्वय करते हुए, समग्र मीडिया प्रबंधन कार्य व आवश्यक संसाधनो की व्यवस्था सहित मीडिया प्रबंधन पर विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में मीडिया प्रबंधन के तहत कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाऐं, मीडिया के साथ चर्चा, बैठक आदि की भी समीक्षा की गई। साथ ही अध्यक्ष प्रेस क्लब एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर प्रवासी भारतीय दिवस 2023 के परिप्रेक्ष्य में फोटोग्राफी कॉम्पीटिशन में सम्मिलित प्रतिभागियों में से चयनित प्रतिभागीयों की चिंहित फोटो को प्रदर्शनी में सम्मिलित करने तथा समारोह के दौरान मिडिया को शहर की सकारात्मक खबरे दिये जाने पर भी चर्चा की गई।
Add Comment