महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छता की टैगलाईन “इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान” की लॉचिंग की गई। इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव व अन्य अतिथियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु चयनित टैगलाईन प्रतियोगिता के चयनित प्रथम प्रतिभागी श्री दीपक चौधरी को प्रशिस्त पत्र, एलेक्सा उपहार स्वरूप देकर सम्मनित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ इंदौर के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ जिनमें स्वच्छ इंदौर रेडियो जिंगल प्रतियोगिता, शॉट फिल्म प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता, पोस्टर ड्रॉइंग प्रतियोगिता, वॉल पेटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय के क्रमशः राशि रूपये 25, 15 व 10 हजार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Add Comment