महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनवरी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे विकास कार्यो एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के संबंध में दिनांक 23 दिसंबर 2022 को सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौड, श्री निरंजन सिंह चौहान, श्रीमती प्रिया डांगी, श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री अभिषेक शर्मा, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री राजेश उदावत, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे। महापौर एवं आयुक्त द्वारा प्रवासी भारतीय समागम के तहत बिलियट कन्वेंशन सेंटर, एयरपोर्ट सुपर कॉरिडोर, शहर के प्रमुख चौराहों मार्गो के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि शहर की साज-सज्जा, लाइटिंग, शहर उत्सवी माहौल का निर्माण, यातायात रास्ता, परिवहन व्यवस्था, सिटी वाइट ब्रांडिंग, शहर में प्रकाश व्यवस्था पतंग महोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन सफाई व्यवस्था सिटी हेरिटेज वॉक एवं भ्रमण के साथ ही डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ किए जा रहे सौंदर्यकरण कार्यों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य एवं विभिन्न कार्यों के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किए जा रहे विभिन्न कार्यों की मॉनिटरिंग एवं समीक्षा के लिए महापौर परिषद सदस्य एवं पार्षदों की कमेटी के साथ बैठक करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Add Comment