इंदौर शहर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य किये जा रहे है, इसी क्रम में आयुक्त द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल, बीसीसी के समस्त हाल, प्रदर्शनी स्थल, आसपास का एरिया, वीवीआइपी के पार्किंग स्थल तथा कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। शहर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दृष्टिगत रखते हुए, मुख्य आयोजन स्थल के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर अद्योसंरचना कार्य, हाउसकिपिंग कार्य, नगर सौन्दर्यीकरण आदि कार्य पूर्ण किये गये है, शेष रहे कार्यो को सिर्फ फायनल टच दिया जा रहा है। आयोजन स्थल के संबंध में माईक्रो प्लानिंग की गई है, जिसके तहत अतिथियों के समारोह स्थल पर आने-जाने, पार्किंग व्यवस्था, एअरपोर्ट पर आने-जाने, के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आवागमन में ना आए, इसके लिये भी विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।
Add Comment