इंदौर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के साथ ही शहर को ‘’सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त’’ बनाने के उददेश्य से निगम द्वारा नंदलालपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र में ‘’गैंग्स ऑफ प्लास्टिक हिस्ट’’ शुभारंभ स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल द्वार पार्षद सुश्री रूपाली पेढारकर, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा एवं स्वच्छ इन्दौर की ब्रॉड एम्बसेडर आरजे विनी की उपस्थिति में किया गया।आज से इस अभियान को सम्पूर्ण इन्दौर शहर में चलाया जाकर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक करते हुए इनके विकल्पों का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जावेगा।
Add Comment