दिनांक 7 दिसंबर 2022 को महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनवरी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, ढक्क्नवाला कुंआ ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य श्री अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, श्री डीआर लोधी, झोनल अधिकारी श्री नागेन्द्रसिंह भदोरिया व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आगामी जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, ढक्कनवाला कुंआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में प्रवासी भारतीय के साथ ही शहर के नागरिको के लिये मालवा-निमाड की संस्कृति से परिचय कराने के साथ ही मालवा व निमाड के व्यंजनो का लुफत उठाने के उददेश्य से ग्रामीण हाट बाजार में व्यंजनोे का स्टॉल, लोकल बाजार व अन्य लोक उत्पादनो के स्टॉल व प्रदर्शनी लगाई जावेगी, इसी उददेश्य से ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण हाट बाजार क्षेत्र में आवश्यक संधारण कार्य करने के संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये।आवश्यक संधारण कार्य के साथ ही रंगाई-पुताई कार्य, पेड-पौधो का व्यवस्थित रख-रखाव, ग्राउण्ड को व्यवस्थित कर उपयोगी बनाना, आवश्यक पार्किंग व्यवस्था के साथ ही स्टॉल व प्रदर्शनी आदि लगाने हेतु चयनित स्थानो को व्यवस्थित करने के झोनल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा गांधी हॉल परिसर का निरीक्षण किया गया, उन्होने बताया कि गांधी हॉल इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर है, प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयो के सीटी टूर व हेरिटेज वॉक को दृष्टिगत रखते हुए, गांधी हॉल में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य आवश्यक संधारण कार्य के संबंधित अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिये गये।
Add Comment