शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु “अब नो थू-थू अभियान” का शुभारंभ महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर परिषद सदस्य श्री अभिषेक शर्मा श्रीमती प्रिया डांगी, स्वच्छ इन्दौर के ब्रॉंड एम्बेसडर सुश्री रूपाली जैन एवं प्रबल जैन की उपस्तिथि में महुनाका चौराहा से किया गया। इस अवसर पर महापौर, महापौर परिषद सदस्य एवं अन्य द्वारा अब नो थू-थू अभियान के तहत महू नाका स्थित डिवाइडर की सफाई की गई।साथ ही महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा “अब नो थू-थू अभियान” के प्रचार- प्रसार हेतु तैयार की गई “स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस” वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं यहां-वहां थूकने से रोकने के लिए बनाये गीत को लॉन्च किया गया।
Add Comment