आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को दृष्टिगत रखते हुए लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज आयुक्त द्वारा पिपलियाहाना चौराहे से रिंग रोड, स्कीम नंबर 140 का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौड़, दिलीप सिंह चौहान, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, उद्यान अधिकारी चेतन पाटील, जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बंगाली चौराहे होते हुए खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा, रेडिसन चौराहा, मुंबई हॉस्पिटल चौराहा, निपानिया चौराहा, देवास नाका तक रिंग रोड का निरीक्षण जाने और वापस आने में किया गया। इसके साथ ही पिपलियाहाना चौराहे से स्कीम नंबर 140 एवं जोन क्रमांक 19 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
Add Comment