सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2022 को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधीकरण के निर्देशों के अनुसार महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्राणी संग्रहालय में रुपए 2 करोड़ 55 लाख की लागत से आर सी सी की रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य एवं जू के पुरे परिसर में कलर व पेंटिंग का कार्य एवं अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाड़िया, क्षेत्रीय पार्षद श्री महेश जैसवाल एवं प्रभारी डॉ उत्तम यादव श्री आर एस देवड़ा एवं अन्य उपस्थित थे। सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नन्दकिशोर पहाड़िया ने बताया कि नेहरू प्राणी संग्रहालय में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए रू 1,65,00,000/- की लागत से 02 मीटर ऊँचाई, 300 मीटर लम्बाई में आर सी सी की रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य एवं रू 90 लाख की लागत से जू के पुरे परिसर में कलर व पेंटिंग का कार्य एवं अन्य कार्य सहित कुल रू 2 करोड़ 55 लाख का भूमि पूजन माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में किए जा रहे विकास कार्यों में संलग्न ठेकेदार फमों को अप्रवासी भारतीय के सम्मलेन को दृष्टिगत रखते हुए विकास कार्यों के लिए अनुबन्धित समयावधि के पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । इसके साथ ही माननीय महापौर व एम आई सी मेम्बर द्वारा वन्य प्राणियों के बाड़ों का निरीक्षण किया गया एवं डॉ उत्तम यादव व इंजीनियर आर एस देवड़ा को निर्देश दिये गये कि बाड़ों एवं पिंजरों का रख-रखाव व सुधार कार्य तत्काल करें तथा आवश्यकतानुसार कार्य प्रस्तावित करें, उनके द्वारा बर्ड आईवेरी व स्नेक हाऊस देखने के बाद प्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं जू में राष्ट्रीय स्तर का फिश एक्वेरियम के निर्माण का प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिये गये ।
Add Comment