आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 के अंतर्गत राजीव गांधी चौराहे के पास 10 हजार स्के. फीट से अधिक शासकीय भूमि पर 12 से अधिक कच्चे-पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से हटाने की कार्यवाही कर, शासकीय भूमि को रिक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अनूप गोयल, भवन निरीक्षक दीपक गरगटे, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Add Comment