इंदौर शहर मे जनवरी 2023 माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, देश के सबसे स्वच्छ शहर में अतिथि देवो भवः की तर्ज पर इंदौर में आने वाले प्रवासी भारतीयों के स्वागत के साथ ही उक्त कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाने के लिये महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर श्री इलैया राजा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा शहर के प्रबुद्धजन, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी, मिडिया बंधु व अन्य की उपस्थिति में ब्रिलियन्ट कनवेंशन सेंटर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभापति श्री मुन्नालाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौड़ श्री अश्विनी शुक्ला श्री जीतू यादव श्री निरंजन सिंह चौहान श्री नंदकिशोर पहाड़िया श्री अभिषेक शर्मा श्रीमती प्रिया डांगी, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, श्री दिव्यांक सिंह, सचिव श्री राजेन्द्र गरोठिया व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Add Comment