#WorldToiletDay के अवसर पर CNBC Awaaz द्वारा #Network18 की मुहिम #Missionpaani पानी पर स्पेशल टेलीथॉन आयोजित किया गया। जिसमें निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा ऑनलाइन भाग लिया गया। आयुक्त द्वारा इन्दौर में सेनिटेशन, स्वच्छता, पेयजल के क्षेत्र में इन्दौर द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में बताया गया तथा जमीन व पानी को स्वच्छ करने के बाद आगामी लक्ष्य शहर की वायु को स्वच्छ करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।
Add Comment