योग मित्र अभियान के तहत आज साकेत क्लब उद्यान के कम्युनिटीहाल में सुबह 6ः30 बजे क्षेत्रिय रहवासियो के साथ महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं वार्ड ४२ की पार्षद मुद्रा शास्त्री ने मिल कर योग किया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल भी योग अभियान में शामिल हुए ,योगा के उपरान्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा वार्ड का दोरा भी किया गौरतलव है कि इन्दौर शहर स्वच्छता में सीरमोर है , अब सफाई के बाद स्वास्थ्य की ओर भी विशेष कार्य किया जा रहा है।
Add Comment