हर व्यक्ति का अपना एक घर हो, इसी उद्देश्य के साथ महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवम निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में बिचौली हप्सी कनाड़िया स्थित गुलमर्ग परिसर -१ पर 4 दिवसीय आवास मेले का आयोजन के साथ शुक्रवार को बेहतरीन शुरुआत हुई। विद्यासागर स्कूल बायपास के पास स्थित गुलमर्ग परिसर – 1, लोकेशन एवं सुविधाओं के लिहाज से प्रीमियम है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होने से यह टाउनशिप काफी चर्चित भी है। यही कारण है कि मेले के पहले दिन 100 से आधिक परिवारों ने विजिट की और 20 परिवारों द्वारा पसंदीदा रेडी पज़ेशन फ्लैट बुक किया गया | शहर के तेजी से विकसित हो रहे स्किम 140 पीपल्याहाना के करीब और प्रकृति के बीच घर खरीदने वालों के लिए यह आवास मेला काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ से बंगाली चौराहा और पीपल्याहाना चौराहा शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल्स, और नविन कोर्ट कुछ ही मिनटों की दूरी पर है, जिसके चलते फ्लैट बुक कराने के लिए लोग उत्साहित हैं। इस दौरान ग्राहकों को 1 BHK फ्लैट मात्र 8 लाख रु मे और 2 bhk मात्र 15 लाख रु में उपलब्ध है | 1 BHK पर रजिस्ट्री फ्री का ऑफर मिला | ऐसे में आपके पास 3 दिन शेष है अत्याधुनिक जीवनशैली पाने के, तो ऑफर का उठाएँ फायदा और बुक करें अपना आशियाना। गुलमर्ग परिसर में अधिकांश फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है एवं प्रथम चरण के कुछ शेष इकाईओं के लिए भी ग्राहकों का अत्यधिक प्रतिसाद मिल रहा है | बाजार भाव से 30% कम कीमत पर उपलब्ध यह फ्लैट सर्वसुविधायुक्त है जहा पर लिफ्ट गार्डन बॉउंड्रीवाल पानी एवं सीवरेज ,कम्युनिटी हॉल , सिटी बस जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध है | गुलमर्ग परिसर में अधिकांश फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है एवं प्रथम चरण के कुछ शेष इकाईओं के लिए भी ग्राहकों का अत्यधिक प्रतिसाद मिल रहा है | बाजार भाव से 30% कम कीमत पर उपलब्ध यह फ्लैट सर्वसुविधायुक्त है जहा पर लिफ्ट गार्डन बॉउंड्रीवाल पानी एवं सीवरेज ,कम्युनिटी हॉल , सिटी बस जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध है |
Add Comment