इंदौर ने देश में फिर फहराया परचम…..

इंदौर ने देश में फिर फहराया परचम…..

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावडा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल (एआईसीटीएसएल बोर्ड) के मार्गदर्शन में नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित गोबर गैस प्लांट देवगुराडिया से निर्मित बायो सीएनजी गैस का इंदौर एआईसीटीएसएल द्वारा 400 से अधिक लोकपरिवहन सीएनजी सिटी बसो का संचालन सीएनजी गैस से किया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 6 नवंबर 2022 को भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अर्बन मोबिलिटी आइडिया (UMI) कॉन्फ्रेंस कोच्चि में भारत सरकार के शहरी आवासन राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर एवं केरल के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद द्वारा इंदौर की एआईसीटीएसएल को बेस्ट ग्रीन अर्बन मोबिलिटी ईनीटेटिव अवार्ड ऑफ एक्सलेन से नवाजा गया यह अवार्ड एआईसीटीएसएल के सीईओ श्री मनोज पाठक एवं पूर्व सीईओ श्री संदीप सोनी को देकर सम्मानित किया गया। विदित हो की स्वच्छता में लगातार छह साल से देश के नंबर 1 शहर इंदौर नें अब ग्रीन नवाचार की दिशा में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर का नवाचार मॉडल देश का पहला ऐसा नवाचार माडल है जिसके जरिए बहुआयामी ऊर्जा संरक्षण किया जा रहा है। इस मॉडल का बड़ा योगदान पर्यावरण से कार्बन उत्सर्जन को कम करने मे भी देखा गया है। जिसके तहत इंदौर में लोक परिवहन बसों में गिले कचरे से बनाए जा रही बायो सीएनजी गैस के उपयोग करने पर भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा इंदौर के लोक परिवहन एआईसीटीएसएल को BEST GREEN URBAN MOBILITY INITIATIVE AWARD से सम्मानित किया गया। विदित हो कि विगत वर्ष भी इंदौर aictcl को URBAN MOBILITY INITIATIVE बेस्ट फाइनेंसिंग के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this