नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा पथ विक्रेताओं के उत्थान हेतु एक अनूठी ‘’पथ विक्रेता ठेला गाड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता’’ आयोजित की गई है, प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर पथ विक्रेताओं के हाथ ठेलों पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी। प्रतिभागियों को पेंटिंग हेतु कलर एवं ब्रश उक्त स्थानों पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रतियोगिता दिनांक : 12 नवम्बर 2022, शनिवार
समय: सुबह 10 से 12 बजे तक
स्थान: (1) बंगाली चौराहा, (2) तीन ईमली चौराहा, (3) अन्नपूर्णा चौराहा
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सम्पर्क करें: 94259-14521
Add Comment