नागरिकों की समस्याओं का तत्काल करें निराकरण – महापौर ! सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की! स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विन शुक्ला ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा जोन क्रमांक 8 की सफाई व्यवस्था का ओचक निरीक्षण किया गया! निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ श्री अश्विनी शुक्ला क्षेत्रीय पार्षद अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ जैन जोनल अधिकारी सुश्री परागी गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ! महापौर श्री भार्गव लगातार निगम के किसी भी वार्ड ओर झोन का ओचक निरीक्षण के लिए पहुँच रहे है ओर कर्मचारियों ओर अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा एवं मौका मुआयना कर रहे हैं! जहाँ कमी है वहाँ नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दे रहे हैं! इसी क्रम में आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ओर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल पार्षद श्री कुरवाड़े के वार्ड 36 में पहुँच कर रहवासियो से चर्चा की तालाब, उधान ओर लाईट को लेकर रहवासियो ने अपनी बात रखी जिस पर महापौर ने अधिकारियों को नागरिकों की समस्या को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए ! रहवसियो के द्वारा समस्या बताने पर महापौर श्री भार्गव ने क्षेत्र के गार्डन को मरम्मत एवं संधारण करने के निर्देश भी दिए ,वहीं क्षेत्रिय श्मशान जीर्णोद्धार के साथ निपानिया तालाब सौनदरीकरण के लिए भी जानकारी अधिकारियों से ली ,रहवासियो ने कहा की आशीर्वाद चौराहे से बाईपास गुरुद्वारा तक रोड अधूरा है जिसे महापौर ने जल्दी कंप्लीट करने के लिए नागरिकों को आश्वस्त किया और अधिकारियों को रोड निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र की अंकुर आंगन कॉलोनी में नल कनेक्शन की परेशानी को समाधान का अधिकारियों को निर्देशित किया जहाँ सफाई कर्मी कम है वहाँ कर्मचारी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए!.
Add Comment