कलेक्टर चौराहे से महू नाके चौराहे तक की सड़क का नाम हुआ लाड़ली लक्ष्मी पथ । स्कीम नंबर 140 के समीप बनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उद्यान।
दिनांक 02 नवंबर, 2022 को इंदौर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में 02 नवंबर, 2022 का दिन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम रहा। लाड़ली लक्ष्मियों पर आधारित इंदौर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत कलेक्टर चौराहे से महू नाके चौराहे तक की सड़क का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ किया गया। इसके साथ ही स्कीम नंबर 140 के समीप सर्वसुविधायुक्त लाड़ली लक्ष्मी उद्यान बनाया गया है। इसका दिनांक 02 नवंबर, 2022 को लोकार्पण किया गया। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, उप संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सी.एल. पासी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में नारियों का अहम स्थान है। देश के विकास एवं प्रगति में भी नारियों की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम को विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में चयनित लाड़ली लक्ष्मियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
स्कीम नंबर 140 के समीप महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उद्यान का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा, महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया, पार्षद गण श्री राजेश उदावत, श्री राजीव जैन तथा श्री मृदुल अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महापौर सहित अन्य अतिथियों ने भी वृक्षारोपण किया।
कलेक्टर चौराहे से महू नाके चौराहे तक की सड़क के नामकरण की शिला पट्टिका का अनावरण विधायक श्रीमती मालिनी गौड ने किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य श्री अभिषेक शर्मा तथा श्रीमती प्रिया दांगी, पार्षद श्री योगेश गेंदर, श्रीमती कंचन गिदवानी और सुश्री रूपाली पेंडारकर, महिला एवं बाल विकास के उपसंचालक श्री सी. एल. पासी, सहायक संचालक श्री राकेश वानखेड़े आदि उपस्थित थे। इन कार्यक्रमों के साथ ही कलेक्टर कार्यालय में भी लाड़ली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपरोक्त जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर भी मौजूद थे।
Add Comment