राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई शपथ । विगत दिवस मोरबी में हुए हादसे के मृतकों को दी मौन श्रद्धांजलि। लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर छोटी ग्वालटोली स्थित प्रतिमा पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व आईडी अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौड़, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री निरंजन सिंह चौहान, श्री अभिषेक शर्मा, श्री नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन डोसी, श्रीमती कंचन गिदवानी, श्रीमती शीखा दुबे, श्री राजेन्द्र गेंदर, श्रीमती मुद्रा शास्त्री, सुश्री रूपाली पेढांनकर, श्री कमल वाघेला, बड़ी संख्या में पार्षद गण, एवं गणमान्य नागरिकों ने की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा लोह पुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती के और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा विगत दिवस गुजरात के मोरबी में पुल हादसे के मृतकों को मौन श्रद्धांजलि दी गई।
Add Comment