उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर, ली कर्मचारियो की जानकारी कार्य में लापरवाही करने वालो पर कार्यवाही के दिए निर्देश…… महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज प्रातः झोन 7, 11 तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता प्रभारी श्री अश्विन शुक्ल,, जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर, पार्षद श्रीमती पुजा पाटीदार, श्रीमती पंखुड़ी जैन डोसी,झोनल अधिकारी श्री शांतिलाल यादव, श्री नागेन्द्रसिंह भदोरिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री लखन शास्त्री, क्षेत्रीय सीएसआई, दरोगा व अन्य उपस्थित थे। महापौर श्री भार्गव द्वारा प्रातः 7 बजे से शहर के विभिन्न स्थानो पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए, झोन क्रमांक 7 वार्ड क्रमांक 29 में स्कीम नंबर 54, सुखलिया, अपोलो हॉस्पिटल रोड के साथ ही आस-पास की कालोनियों व गलियों में सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। महापौर द्वारा सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में लापरवाही करने पर सफाई कर्मचारियो के साथ ही एनजीओ के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, सफाई कार्य में लापरवाही करने वालो के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। महापौर जी झोन क्रमांक 7 वार्ड क्रमंक 29 में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलगन वाहन चालक, हेल्पर के साथ ही वाहन के साथ एनजीओ के प्रतिनिधियों से कार्य के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्रीय दरोगा से वार्ड क्रमांक 29 में उपस्थित कर्मचारियो की जानकारी ली गई, साथ ही महापौर जी द्वारा विगत दिवस और आज कितने कर्मचारी उपस्थित व अनुपस्थित है के संबंध में भी जानकारी ली गई, इस दौरान दरोगा द्वारा संतुष्ठजनक जवाब नही देने पर एनजीओ के प्रतिनिधि को अनुपस्थितो की जानकारी रखने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही महापौर जी द्वारा झोन क्रमांक 7 के विभिन्न स्थानो में सफाई कार्य मे लापरवाही करने के साथ ही क्षेत्र में गंदगी पाये जाने पर क्षेत्रीय झोनल अधिकारी श्री शांतिलाल यादव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, झोन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। साथ ही उद्यान अधिकारी श्री चेतन पाटिल को आगामी 15 दिवस में शहर के विभिन्न स्थानो से ग्रीन वेस्ट हटाने के साथ ही भमोरी क्षेत्र में सडक व फुटपाथ पर पडे अटाला व खराब वाहनो को हटाने के भी रिमूव्हल विभाग को निर्देश दिये गये। इसके पश्चात महापौर श्री भार्गव द्वारा झोन क्रमंक 11 में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अश्विन शुक्ल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन डोसी के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मधुमिलन सिनेमा से सरवटे बस स्टेण्ड की ओर जाने वाले रास्ते में होल्करकालीन सीवरेज लाईन की बार-बार चौक होने की शिकायते पर महापौर जी द्वारा झोनल अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया को सीवरेज लाईन बदलने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये गये।
Add Comment