मान. एनजीटी सदस्य द्वारा कबीटखेडी एसटीपी प्लांट का निरीक्षण…….

मान. एनजीटी सदस्य द्वारा कबीटखेडी एसटीपी प्लांट का निरीक्षण…….

माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) प्रिंसिपल बेंच सदस्य डॉ. अफरोज अहमद, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आज कबीटखेड़ी स्थित 245 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का निरीक्षण किया गया। माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा कबीटखेडी एसटीपी प्लांट के साथ शहर के 10 एसटीपी व 01 सीईटीपी प्लांट में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए, इन्दौर में किये जा रहे सॉलिड वेस्ट वॉटर मेनेजमेन्ट एवं एयर पॉल्यूशन कन्ट्रोल के प्रयासों की प्रशन्नता व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के रिजनल ऑफिसर श्री ए.के. द्विवेदी, अपर आयुक्त, श्री मनोज पाठक, कार्यपालन यंत्री श्री सुनील गुप्ता, एस.टी.पी. के प्रभारी श्री आर.एस. देवड़ा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मान. एनजीटी सदस्य डॉ. अहमद को अपर आयुक्त श्री पाठक एवं कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता द्वारा निगम की टर्ररी सेकेण्ड्री एवं प्राईमरी लाईनों एवं आऊफॉल ट्रेपिंग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर निगम द्वारा संचालित 10 एस.टी.पी. व 01 सी.ई.टी.पी. के सम्बन्ध में श्री देवड़ा द्वारा माननीय न्यायाधीश महोदय को अवगत कराया गया है, कि शहर में 07 विकेन्द्रीकृत एवं 03 केन्द्रीकृत सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट हैं, जिनकी कुल क्षमता 412.50 एम.एल.डी. एवं सांवेर रोड़ इण्डस्ट्रीयल एरिये एवं 04 एम.एल.डी. क्षमता का सी.ई.टी.पी. संचालित है, जिससे शहर में जनरेटेड 360 एम.एम.डी. सिवेज का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मापदण्डों अनुसार ट्रीटमेन्ट किया जा रहा है तथा ट्रीटेड वॉटर लगभग 110 एम.एल.डी. गैर घरेलू कार्यों में रियूज किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से निगम के 200 गार्डनों में लाईनें बिछाकर सिंचाई की जा रही है, शहर के विभिन्न स्थानो पर ट्रीटेड वॉटर से फाउण्टेन का संचालन किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त किसानों को कृषि सिंचाई एवं निर्माण कार्यों में भी उपचारित जल का उपयोग किये जाने की जानकारी दी गयी। मान. एनजीटी सदस्य द्वारा एस.टी.पी. की लेबोट्ररी का निरीक्षण करते हुए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं फिकल कॉलीफार्म का भी नियमित रूप से टेस्ट करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये। माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा एस.टी.पी. के स्काडा सिस्टम व सोलर सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा नगर निगम, इन्दौर द्वारा किये जा रहे सॉलिड वेस्ट वॉटर मेनेजमेन्ट एयर पॉल्यूशन कन्ट्रोल के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई, उन्होन कहा कि इंदौर की जनता, जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों के परिणामस्वरूप मान. राष्ट्रपति जी द्वारा इंदौर को गारबेज फ्री सिटी के तहत 7 स्टार सिटी तथा स्वच्छता में लगातार 6 बार नंबर वन स्वच्छ शहर के लिये सम्मानित किया गया है। मान. एनजीटी सदस्य द्वारा निगम के समर्पित भाव से किये गये कार्यों द्वारा प्राप्त उपलब्धी के सम्बन्ध में इन्दौर के कार्यों का मॉडल की सराहना करते हुए, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं निगम आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा पाल, द्वारा इंदौर शहर की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पर भी प्रशंसा व्यक्त की गई।

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this