भारत सरकार के आवास एवं शहरी मॉमलो के मंत्रालय द्वारा गुजरात के राजकोट शहर में इण्डियन अर्बन हाउसिंग कांक्लेव 2022 का आयोजन आज दिनांक 19 से 21 तक किया जा रहा है । कांक्लेव के प्रथम दिवस में आज भारत के प्रधान मंत्री द्वारा देश में हो रहे आवासीय ईकायो के निर्माण में उपयोग की जा रही नवीन एवं उननत टेक्नोलॉजी की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार इंदौर नगर पालिक निगम द्वाराप्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत कनाडिया में एपीएस पैनल के नवाचार तकनीक के 1024 आवासीय इकाइयो के निर्मार्धीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट का 3डी मॉडल का प्रदर्शन किया गया है ।
मध्य प्रदेश शासन के आवासन एवं नगरीय विकास के प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव अपर आयुक्त सह मिशन संचालक श्री सत्येंद्र सिंह द्वारा प्रदर्शनी मैं इंदौर नगर निगम के लाइट हाउस प्रोजेक्ट के स्टॉल का अवलोकन कर परियोजना हेतु संपूर्ण कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
Add Comment