निगम आयुक्त

सुश्री प्रतिभा पाल

भारतीय प्रशासनिक सेवा की २०१२ बैच की अधिकारी हैं , वे इंदौर शहर की पहली महिला नगरनिगम कमिश्नर हैं |

सन्देश 

मैं इस शहर के ज़ज्बे को सलाम करती हूँ और यह मानती हूँ कि इंदौर शहर हमेशा विकास और चुनौतियों को सकारात्मक रूप से लेता है इसी का नतीज़ा है कि यह लगातार तीन बार स्वच्छता में देश में शीर्ष पर रहा है!

साथ ही कोरोना को लेकर भी ये इंदौर के ही नागरिक हैं जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान नगरनिगम और जिला प्रशासन को बेहतर ढंग से सहयोग दिया है और इसी वजह से शहर अब धीरे धीरे इस आपदा से उबर रहा है |

इंदौर नगर निगम के १८ हज़ार से भी अधिक कर्मचारी पूरे महामारी के दौरान शहर की सेवा में लगे रहे है| मैं मानती हूँ कि अनुशासन, ईमानदारी , सख्त प्रशासन के साथ संवेदनशीलता के समन्वय से इंदौर नगर निगम अपनी सेवा और कार्यों से फिर से देश में अपना स्थान बनाएगा |

इंदौर नगर निगम के स्वच्छता कार्यक्रम, शहर की सफाई , कचरा प्रबंधन, जल प्रबंधन , 3R आधारित जीवन शैली, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, पर्यावरण संरक्षण जैसी सभी ज़रूरी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रमुखता से संचालित किया जायेगा| नागरिकों के हित, सुझाव और उनकी समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता है !

निगम की सकारात्मक छवि, ईमानदार और पारदर्शी कार्यशैली तथा स्मार्ट सिटी के रूप में देश में अपना श्रेष्ट स्थान बनाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा | आशा है आप सभी अपना अमूल्य सहयोग निगम को देते रहेंगे |

जय हिन्द!

प्रतिभा पाल
आयुक्त, नगर निगम इंदौर

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this