नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा चौधरी पार्क नाला, विराट नगर, मूसाखेड़ी, इन्दौर में आयोजित स्टेण्ड अप कॉमेडी @ नाला कार्यक्रम में इंडियाज लाफ्टर चैंपियन फेम कॉमेडियन श्री हिमांशु बवंडर ने की हंसी ठहाकों के साथ स्वच्छता की बात। कार्यक्रम में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद श्री मलखान सिंह कटारिया, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।
Add Comment