शहर को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उद्देश्य से ”क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन” प्रारंभिक तौर पर 56 दुकान पर लगाई गई। थैला एटीएम मशीन का स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री डी आर लोधी, उपयंत्री श्री सौरभ माहेश्वरी, 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विन शुक्ल ने बताया कि शहर को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उद्देश्य से ”क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन” प्रारंभिक तौर पर शहर के 4 स्थानों जिनमें ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के बाहर, 56 दुकान, खजराना, तथा राजवाड़ा पर थैला एटीएम मशीन लगाई गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि सब्जी मंडी, हॉकर्स जोन आदि में यह थैला एटीएम मशीन लगाई जाएगी, जिससे कि लोग अपना कपड़े का थैला मात्र रूपये 10 में प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन मे रूपये 10 के नोट एवं 10 के सिक्के एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा से थैला एटीएम से थैला उपलब्ध है, जिससे आमजन को यह कपड़ा थैला प्राप्त करने में आसानी होगी।
Add Comment