शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के साथ ही शहर के नागरिकों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य शहर के समस्त वार्डों में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड 48 पद्मावती कॉलोनी गार्डन परिसर में योग किया गया। योग का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित श्री राकेश चौधरी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा *वार्ड 48 पद्मावती कॉलोनी गार्डन परिसर * में पौधारोपण भी किया गया एवं महापौर द्वारा रुपए 45 लाख की लागत से पद्मावती गार्डन को मॉडल गार्डन बनाने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
Add Comment