आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत ब्रिलियंटर कन्वेंशन सेंटर में प्रस्तावित दिनांक 8 से 12 जनवरी 2023 तक होने वाले कार्यक्रमो के लिये निगम द्वारा व्यापक तैयारियाँं की जा रही है, इसी क्रम में शहर में विभिन्न कार्यो के साथ-साथ ही शहर सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से व्यापक रूप से काम किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न ग्रीन बेल्ट, डिवाईडर व फुटपाथ पर आवश्यक सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा का भी कार्य किया जा रहा है। प्रवासी भारतीय समिट को दृष्टिगत रखते हुए क्रेेडाई के माध्यम से जनभागीदारी से शहर की विभिन्न प्रमुख ईमारतो को विद्युत सलाहाकार द्वारा दी गई सलाह अनुसार आकर्षक विद्युत सज्जा तैयार कर योजना बनाई गई है, योजना में मुख्य रूप से प्रोजेक्शन मेपिंग कैमरा लाईट, पार्क लाईट, लेजर लाईट, गोबो लाईट आदि के माध्यम से विद्युत सज्जा की जावेगी, उक्त प्रकार की प्रोजेक्शन मेपिंग कैमरा लाईट से आकर्षक विद्युत सज्जा का कार्य वृहद स्तर पर संभवतः इंदौर में पहली बार किया जा रहा है। उपरोक्त स्थानो में प्राप लाइट के अंतर्गत फ्लावर थीम, रेनबो थीम, प्रतिकृति थीम, बबल थीम आदि का उपयोग किया जावेगा जिससे कि इन चौराहों पर विशेष प्रकार की विद्युत सज्जा होगी।
Add Comment