शहर की स्वच्छता एवं सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए दिनांक 14 दिसंबर 2022 को कर्नल श्री बीएस कटल के निर्देशन में कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (सीडीएम) के 15 सदस्यीय दल द्वारा देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर विभिन्न प्लांट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव से कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (सीडीएम) के 15 सदस्यीय दल द्वारा सौजन्य भेंट की गई एवं सीडीएम के प्रतिनिधियों द्वारा महापौर जी का मोमेटो देकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
Add Comment