आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर शहर में जनवरी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दृष्टिगत रखते हुए पलासिया चौराहे से कृष्णपुरा पुल तक नगर सौन्दर्यीकरण कार्य एवं संधारण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, दिलीप सिंह चौहान, उद्यान अधिकारी चेतन पाटील, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर शहर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मध्य क्षेत्र पलासिया एमजी रोड रीगल चौराहा पालिका प्लाजा होते हुए रानीपुरा, कृष्णपुरा पुल तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले अतिथि शहर के मध्य क्षेत्र एवं पुराने इंदौर शहर में विजिट करेंगे इसके लिए आज नगर निगम की जनकार्य विभाग, उद्यान विभाग, नगर सौन्दर्यीकरण टीम के साथ पलासिया चौराहे से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान फुटपाथ एवं सड़क किनारे लगे पेड़ों के आसपास की क्यारी बनाना, एवं धुल की सफाई करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर सामान रखकर व्यापार करने से यातायात प्रभावित होता है इसको दृष्टिगत रखते हुए निगम निगम टीम को ऐसे व्यापारियों को एनाउंसमेंट करके, समझाइश देने एवं एनाउंसमेंट के उपरांत भी फुटपाथ पर सामान रखकर व्यापार करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सड़क किनारे पार्किंग के बोर्ड को कलर करना फुटपाथ ठीक करना दीवारों पर आकर्षक पुताई एवं पेंटिंग करना। इसके साथ ही रीगल चौराहे के चारों ओर सड़क निर्माण पैच वर्क कार्य एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने, पानी के लिए लगे प्याउ को भी संधारित करने के निर्देश दिए गए।इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रीगल चौराहे होते हुए पालिका प्लाजा तक किए गए निरीक्षण के दौरान पालिका प्लाजा के आगे सीएमएचओ एवं यातायात विभाग के सड़क किनारे रखे कंडम वाहनों को अन्य स्थान पर रखने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही फुटपाथ पर लगे ब्लॉक को व्यवस्थित करने ब्लॉक नहीं लगे हो तो वहां ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी माह में प्रस्तावित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण निरीक्षण करें एवं जो भी छोटे-छोटे संधारण एवं अन्य कार्य उन्हें समय सीमा में पूर्ण करें।
Add Comment