स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल ने बताया की शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के साथ ही शहर के नागरिकों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य से शहर के समस्त वार्डों में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड 18 के अरविंदो हॉस्पिटल के पीछे शाकंभरी उद्यान परिसर में योग किया गया। योग का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित श्री राकेश चौधरी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा शाकंभरी उद्यान में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विनी शुक्ला, पार्षद श्रीमती विजय परमार, रहवासी संघ, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, जोनल अधिकारी मनोज जैन, उपयंत्री आशीष पुरंदरे, सीएसआई एवं अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय नगरिकों द्वारा भी योग प्रशिक्षण प्रोग्राम में हिस्सा लिया गया और प्रशिक्षित योग शिक्षकों से योग के संबंध में जानकारिया भी ली गई। योग में क्षेत्रीय जनता द्वारा भाग लिया गया और महापौरजी द्वारा किये गये उक्त प्रयास की प्रसंशा भी की गई। महापौर जी ने कहा कि जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का इंदौर में आयोजन किया जा रहा है और 80 देशों के प्रवासी भारतीय इंदौर में आएंगे आप हम सभी को अतिथि देवो भव के भाव से इंदौर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन कोई इवेंट नहीं है यह भाव का प्रकटीकरण है। इसलिए आप सभी अपने घर बस्ती मोहल्ले कॉलोनी कि स्वयं भी चिंता करें और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।
Add Comment