दिनांक 24 नवम्बर 2022 को आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नाला टेपिंग कार्य के साथ ही सीवरेज विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन,श्रीअभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर,श्री दिलीपसिंह चौहान, श्री अनुप गोयल,श्री सुनिल गुप्ता, समस्त झोनल अधिकारी व समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नाला टेपिंग कार्यो की समीक्षा के दौरान नाले के आउट फॉल के साथ ही ओव्हर फलो के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक में वॉटर प्लस से जुडे हुए, नदी व नालो के संबंधित समस्त कार्य 1 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कही से भी पानी का लिकेज व डेनेज लाईन से पानी नदी व नाले में नही जावे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, किये जाने वाले रख-रखाव व सौन्दर्यीकरण संबंधित कार्य आगामी 10 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश तथा सीटीपीटी युरिनल के रख-रखाव के कार्य भी 10 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डेनेज लाईन के सफाई संबंधित कार्य को रोस्टर बनाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा नदी व नालो की सफाई के लिये पोकलेन मशीन के माध्यम से सफाई कार्य करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के साथ ही आकस्मिक रूप से आने वाले कार्यो के लिये कार्य करने वाली एजेंसियोे को भी अलर्ट रखने के भी निर्देश दिये गये।
Add Comment