नगर पालिक निगम, इन्दौर ‘’पथ विक्रेता ठेला गाड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता’’ में फिक्की फ्लो संस्था ने अन्नपूर्णा, इंदौर लेडीज सर्कल संस्था ने तीन इमली , सतरूपा वेलफेयर सोसायटी एवं जीवनकर्मा फाऊंडेशन द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए बंगाली चौराहे पर पथ-ठेला विक्रेताओं की ठेलागाड़ी पेंट करने हेतु सहयोग सामग्री प्रदान की गई। बंगाली चौराहे पर सेंट रफेल स्कूल, इंदौर पब्लिक स्कूल, द ओमनी स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल एवं अरिहंत एकेडमी स्कूल से कुल 55 विधार्थी, अन्नपूर्णा पर दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, बल विनय मंदिर, सेंट मैरी स्कूल से कुल 50 विद्यार्थी और तीन इमली पर किड्स कोलेज स्कूल, ओरिएंटल स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय से कुल 50 विधार्थियों द्वारा ठेलो पर आकर्षक चित्रकारी की गई।
Add Comment