महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित परिसरों की बिक्री हेतु आयोजित दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन दिनांक 05.11.2022 को हितग्राहियों में अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। प्रथम दिन लगभग 50 हितग्राहियों द्वारा मेले में पहुंचकर निर्मित परिसरों के आवंटन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। निगम की मार्केटिंग टीम द्वारा प्रश्नों के समाधानकारक जवाब दिये गये एवं योजना के माध्यम से हितग्राहियों को दिये जा रहे लाभ से अवगत कराया गया, चार हितग्राहियों द्वारा 1BHK की चार बुकिंग कराई गई एवं दो हितग्राहियों द्वारा 2BHK की दो बुकिंग स्थल पर ही कराई गई। जो हितग्राही आवास मेले में पहुंचे उन्हे परिसरों में भ्रमण कराया गया एवं हितग्राहियों द्वारा उक्त फ्लेटों की बुकिंग कराने में रूचि दिखाई गई। आवास मेले के अंतर्गत पलाश परिसर – 2 ( ओमेक्स हिल्स), ताप्ती परिसर (ट्रेजर फेंटेसी) एवं लाईट हाउस प्रोजेक्ट (गुलमर्ग परिसर कनाडिया) में निर्मित परिसरों की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई।
Add Comment